सबके लिए शिक्षा उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को सफल बनाने विकासखंड स्तरीय बैठक का आयोजन


रायपुर।राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के निर्देशानुसार जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जिला दुर्ग द्वारा विकासखंड धमधा के असाक्षरों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों का चिनांकन तथा पंजीयन की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी के लिए दिनांक 5 3.2024 को विकासखंड धमधा के अंतर्गत संचालित शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य सर्व संकुल प्रभारी एवं संकुल समन्वयकों की बैठक सेजस कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला धमधा में आयोजित की गई। 7 000 हजार असाक्षरों को पूर्ण साक्षर करने का लक्ष्य धमधा विकासखंड को प्राप्त हुआ है ।दिनांक 17 मार्च 2024 को अधिक से अधिक असाक्षरों को महा परीक्षा में प्रेषित कर सम्मिलित किया जाना है ।डॉक्टर पुष्पा पुरुषोत्तम जिला साक्षरता नोडल दुर्ग ने भारत सरकार द्वारा निर्मित उल्लास एप के माध्यम से ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम सेअसाक्षर, स्वयंसेवी शिक्षक, सर्वयर को पंजीयन व सर्वे कार्य की विस्तृत प्रक्रिया की जानकारी दी। उल्लास केंद्र की स्थापनाकर असाक्षरों को सीखने एवं परीक्षा केन्द्र के रूप में उपयोग किया जाना है।जिला प्रोग्रामर भूमिका साहू ने इसमें सहयोग प्रदान किया।बीएड के छात्रअध्यापक,महाविद्यालय,स्कूल छात्र छात्रायें,ग्राम के शिक्षित जनों को इस महाअभियान में शामिल होकर असाक्षरों को साक्षर बनाने शिक्षादान का कार्य किया जाना है।
उक्त बैठक में डाइट दुर्ग से श्री चन्द्रवंशी सर,श्री एम व्ही वर्मा बीआरसी धमधा,एबीईओ श्री कैलाश साहू ,श्रीमती संगीता देवांगन,बेनी राम वर्मा,जिला से वर्मा जी,बीएड कालेज के प्रोफेसर गण उपस्थित रहे।