पशुओं का निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन


राजनादगांव । जिले के डोंगरगांव ब्लॉक के किनारे बसे ग्राम आरी में दिनाक 14/12/2022 मंगलवार को रिलायंस फाउंडेशन और पशुधन विकास विभाग संयुक्त रुप से पशुओं के लिए निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे पशुधन विकास विभाग डोंगरगाव के डॉ महेश केसरिया, डॉ बी डी साहू के निर्देशानुसर द्वारा डॉक्टरो की टीम द्वारा पशुओ का जैसे गाय, भैस, बकरी आदि का टिकाकरण किया गया ! जिसमे शिविर में पशुओं में होने वाले बीमारियों का सामान्य जांच जैसे कि खुरपका मुहपका, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण कर उनका इलाज किया गया, साथ ही किन्नी पेस्वा के लिए गोठान मे दवाई का स्प्रे किया गया जिसमे श्री गैंद लाल साहू, श्री रूपधर धनकर, गोपाल सोनकर, धर्मेश आठनगर के द्वारा पशुओ के दूध बढ़ाने तथा स्वास्थ रखने के विषय मे चारा जैसे कि बरसिम, नेपियर, मक्का, यूरिया पैरा उपचार आदि चारे खिलाने की अनुसंशा की गई जिस शिविर मे ग्राम सरपंच श्रीमान गिरधारी पटेल एवम ग्रामीण कोटवार श्री मान ईश्वर , मूलचंद यादव, साधु यादव , संतोष कुमार , हरिराम के साथ 30 से 40 ग्रामीण भाई लोग सम्मिलित हुए जिसमे 130 से 150 पशुओ की जाँच और उपचार किया गया!
जिसमे भूपेंद्र साहू तथा खिलु राम निषाद द्वारा किसानो को संचार माध्यम के द्वारा विभागीय योजनाओं से जुड़ने की और रिलायंस फाउंडेशन के निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1800-419-8800 के बारे में बताया।