पाटन। न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा दुर्ग के द्वारा राज्य न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रान्त अध्यक्ष के आहवान पर तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की समस्यायों को दूर करने तथा शेट्टी वेतन आयोग की अनुशंसा को पूर्ण रूप से लागु किये जाने हेतु रविवार को प्रार्थना सभा भव्य आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छ.ग. राज्य अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक विजय लहरें, प्रांतीय सचिव राजेश चटर्जी, सचिव शिव दयाल लहरें, तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ दुर्ग के अध्यक्ष भानु प्रताप तथा चतुर्थ श्रेणी न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दीपेश जी, सचिव संतोष निर्मलकर व सभी तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी न्यायिक कर्मचारी संघ के पदाधिकारी व जिला सचिव एवं मनोहर खड्गी अध्यक्ष, न्यायिक कर्मचारी संघ दुर्ग तथा प्रशासनिक अधिकारी रेवा राम मानिकपुरी सर, न्यायालय उपाधीक्षक नंद किशोर माटे सर एवं समस्त सम्माननीय कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
