पाली के मादन मोहल्ला में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 25 नवंबर से

कोरबा/पाली । संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का मादन मोहल्ला पाली में 25 नवबर से 2 दिसंबर तक आयोजन किया गया है। जायसवाल परिवार के द्वारा आयोजित उक्त कथा मे व्यास पीठ पर पूज्या दीदी हेमलता शर्मा विराजमान रहेगी। जिनके मुखारविंद से श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा प्रवाहित होगी। वही बाल व्यास लता नन्दन पं नरेंद्र शर्मा भी कथा सहायक होंगे। इस कथा का विधिवत शुभारंभ भव्य कलश यात्रा- शोभायात्रा के साथ 25 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे से होगा, कथा प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से हरि इच्छा तक जायसवाल निवास सैला रोड मादन मोहल्ले मे होगा। आयोजक कमला- कौशल जायसवाल, मनोरमा-कैलाश जायसवाल, संजू-अजय जायसवाल (पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत पाली) द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण हेतु अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की गई है।