शासकीय महाविद्यालय जामगांव-आर, भरर में गणित विभाग में विशेष व्याख्यान का हुआ आयोजन

जामगांव आर । शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगाँव – आर भरर में गणित विभाग द्वारा उमाशंकर साहू (पूर्व अतिथि व्याख्याता) छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनिकी विश्वविद्यालय का विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। गणित विभाग के सहा. प्राध्यापक मनोज कुमार ने बताया कि इस व्याख्यान का मुख्य उदेश्य ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों के गणित के क्षेत्र में रूचि बढ़ाने तथा विभिन्न क्षेत्रों के बारे में जानकारी देना था। उमाशंकर ने विद्यार्थियों से अपने द्वारा IIIT रायपुर तथा त्रिवेणद्रम में किये गये प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ कई स्कॉलरशिप के बारे में बताया साथ ही साथ बच्चों को कठिन परिश्रम कर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं पास करने की सलाह दी । अंत में महाविद्यालय के सहा प्राध्यापक श्री मनोज कुमार ने गणित के प्रमेय तथाउनके दैनिक जीवन में उपयोग के बारे में भी प्रकाश डाला तथा बच्चों की उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।