खेल प्रतियोगिता के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं के उभरने का अवसर प्राप्त होता है_ विधायक मरकाम

आशीष दास

कोंडागांव/माकडी । विकासखंड माकड़ी के अंतर्गत ग्राम पंचायत उड़ीदगांव के शासकीय हाई स्कूल मैदान में विकासखंड स्तरीय तीन दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का 16 दिसंबर को शुभारंभ किया गया। उक्त प्रतियोगिता में विकासखंड माकड़ी के प्राथमिक शाला स्तर तथा माध्यमिक शाला स्तर के लगभग 1100 खिलाड़ी छात्र छात्राएं सम्मिलित होंगे और  11 जोन के प्रतिभागी 3 दिनों तक शारीरिक ,बौद्धिक, सांस्कृतिक, प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाएंगे। उक्त विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में क्षेत्रीय विधायक मोहन मरकाम उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रुप में शामिल हुए। ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि का मादरी नृत्य व गाजे बाजे के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक मोहन मरकाम ने खेल ध्वजरोहण व मशाल जलाकर प्रतियोगिता की शुरूआत करते हुये कहा कि इस तरह के खेलों के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं के उभरने का अवसर प्राप्त होता है। ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी ब्लाक से जिला, प्रदेश, व विदशों में अपनी परचम लहराते हैं। पढ़ाई के साथ खेलकूद का आयोजन बहुत जरूरी है। स्वस्थ शरीर में स्वच्छ मस्तिष्क का विकास होता है। उन्होंने छात्र छात्राओं को निरंतर आगे बढ़ते रहने तथा कभी निराश और हताश नहीं होने की सलाह दी और खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के साथ-साथ अनुशासन का भी ध्यान रख कर खेलने की बात कही।इस उद्घाटन समारोह पर जिला पंचायत सदस्य हेमलाल बघेल, जनपद अध्यक्ष मोतीबाई नेताम, जिला सदस्य प्रमिला नेताम, जनपद उपाध्यक्ष गौतम साहू, रामकुमार कश्यप, शंकर नेताम, धनवती पोयम, वाडे राम सोरी, सगराम मरकाम, गजेंद्र राठौर सहित क्षेत्र के जनपद सदस्य, सरपंच , विकास खंड शिक्षा अधिकारी जगमोहन भोयर, बीआरसी ताहिर खान, सौम्य देवांगन, सखाराम वटटी, ऋषि नागवंशी , लुदरूराम मरकाम, शिवम सोरी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी व शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।