समाज से कुरीतियां और ईर्ष्या दूर होने से ही संगठन मजबूत होता है – गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

भिलाई । रिसाली नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत रूआंबाधा में आयोजित क्षेत्रीय साहू मित्र सभा के तत्वावधान में साहू सियान सम्मान समारोह का आयोजन कर्मा भवन में रखा गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, अध्यक्षता अध्यक्ष तहसील साहू संघ रिसाली सन्तोष साहू, विशेष अतिथि कृषि उप मंडी के अध्यक्ष अश्वनी साहू, कार्यकरणी अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ रमेश साहू, प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष लखन साहू, रामकुमार साहू, एम के साहू,समाज के अध्यक्ष हीरामन साहू,पूर्व एल्डरमैन प्रेमचंद साहू,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज से कुरीतियां और ईर्ष्या दूर होने से ही संगठन मजबूत होता है। गृह मंत्री ने इस दौरान क्षेत्र के प्रतिभावान समाज के लोगों को साथ विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया। गृहमंत्री द्वारा कहा गया कि समाज की महिलाओं व युवकों को आगे करना होगा। महिलाओं को मर्यादित रहकर समाज के लिए बेहतर काम करने के लिए आगे लाना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां कर्मा के तैलीय चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर समाज के लिये माँ कर्मा कल्याण कोष में 50 हज़ार देने की घोषणा किया। इस अवसर साहू सामज के वरिष्ट जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।