
राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । नगर के सामुदायिक भवन में सोमवार को आकाश सिंह ठाकुर द्वारा अपनी पत्नी स्व. चेतान्या चौहान के जन्मदिन के अवसर पर विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 350 से अधिक मरीजो ने अपना निःशुल्क इलाज कराया तथा निःशुल्क दवा प्राप्त किया। जिसमे विशेष रूप से श्री गणेश हॉस्पिटल पंडरिया के डॉ .भूपेंद्र चंद्राकर,डॉ . रामकिशोर बैस, डॉ . शेखर वैष्णव का सहयोग रहा।स्वास्थ्य शिवीर में डॉ . सिद्धार्थ जैन ( M.d. medicin ) , डॉ . अतुल जैन अस्थि रोग विशेषज्ञ ( D. Ortho ),डॉ . संगीता जैन स्त्री व् प्रसूति रोग विशेषज्ञ (DGO), डॉ . विनय बिसेन शिशु रोग विशेषज्ञ ( D.ch), डॉ . मितेश साहू जनरल फिजिशियन (MBBS), डॉ . नवल सिंह बैस दन्त रोग विशेषज्ञ (BDS) ने अपनी सेवा प्रदान की।