सुग्घर पढ़वईया को प्रगति में लाने के लिए कार्यशाला का किया आयोजन

पंडरिया । विकास खंड अंतर्गत संकुल केन्द्र सोमनापुर नया मे संकुल स्तरीय 09 प्रथमिक शाला एवम 04 मध्यमिक शाला के प्रधान पाठको का सुग्घर पढ़वईया एप के बारे कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

शैक्षिक समन्वयक शत्रुहन प्रसाद डडसेना ने सूग्घर पढ़वई या पर विशेष रुप से ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि किस प्रकार से इसमें स्व आकलन का कार्य संपन्न करना है। सभी विद्यालयों में प्रधान पाठक को अपने संस्था के शिक्षकों के साथ मिलकर बच्चों को न्यूनतम दक्षता पर लाने हेतु विशेष प्रयास करने होंगे । तथा छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति पर विशेष ध्यान देना होगा। सीजी स्कूल सुग्घर पढ़वईया कार्यक्रम में सभी शिक्षकों को पंजीकृत होना आवश्यक है।

संकुल प्राचार्य संतोष कुमार साहू ने कहा कि सुग्घर पढ़वईया कार्यक्रम का पूरा सिस्टम पोर्टल मे ही दिया गया है । किस प्रकार से हमे सीजी स्कूल में जाकर लॉगिन करना है। सर्वप्रथम बच्चों में अपेक्षित न्युनतम दक्षता प्राप्त कर स्व आकलन करे। आश्वस्त हो जाने पर ही थर्ड पार्टी को आमंत्रित करे ।

इस कार्यशाला में प्रधानपाठक बी आर बांधकर, पवन कुमार चांदसे, मालगुजार लहरे, सुनील कुमार श्रीवास्तव, पलटन राम पटेल , कमल कुमार देवांगन, मयाराम जायसवाल, रामायण मरावी, रमेश कुमार बंजारा, उमाशंकर, जी पी धनगर उपस्थित थे।