पटेल कृषि केंद्र एवं बीज भंडार में कृषि संगोष्ठी का आयोजन, संस्था के एक साल पूरे होने चुनिंदा किसानों को कृषि यंत्र पंप का वितरण किया, खरीफ की फसल में कैसे उत्पादन बढ़ाए इसकी जानकारी दी


पाता। दुर्ग से पाटन रोड पर स्थित पटेल कृषि केंद्र एवं बीज भंडार में कृषि संगोष्ठी का आयोजन किया गया । यह आयोजन संस्था के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में किया गया था। इस आयोजन में पाटन ब्लॉक के किसानों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें किसान बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल हुए । किसानों को कृषि विशेषज्ञों के द्वारा खरीफ के फसल में धान एवं सब्जी के साथ अन्य फसलों का कैसे उत्पादन ले साथ ही साथ कीट प्रकोप से फसलों को कैसे बचाये इसके बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया थ।

पटेल कृषि केंद्र के संचालक लक्ष्मी पटेल के द्वारा सबसे पहले इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया ।।साथ ही साथ कार्यक्रम में उपस्थित कृषि विशेषज्ञ का स्वागत भी किया गया। इसके अलावा लक्ष्मी कृषि केंद्र एवं बीज भंडार के द्वारा चुनिंदा 6 किसानों को कृषि यंत्र के रूप में पंप कभी वितरण किया गया।। इस कृषक संगोष्ठी में किसानों के लिए स्टॉल लगाया गया था जिसमें किसान अपनी समस्याओं को लेकर जाते थे जहां पर उपस्थित विभिन्न कृषि विशेषज्ञ उनकी समस्याओं का समाधान भी कर रहे थे। इस अवसर पर कृषि सलाहकार मुनेश शर्मा, विपिन साडू , करण गुप्ता, स्वामीनाथ गुप्ता, अमित तिवारी, येपेन्द्र साहू, राहुल बेंजवार, यक्ष साहु, कोमल पारिल उपस्थित थे। कार्यक्रम में
ड्रा द्वारा नाम निकालकर 6 किसानो को इनाम मे 6 पंप दिया गया। जिनमे ।आनंदराम वर्मा अरस नारा, धीराम अहीर सेमरी, विनेश वर्मा पंडर, ताम्रध्वज यह सेमरी, रामदेव साहु , दिलीप वर्मा शामिल है।