जिले 123 अमृत सरोवर स्थलों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन, जल संरक्षण का भी संकल्प लिया

बलराम यादव
पाटन।।कलेक्टर दुर्ग एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी नरेगा ऋचा प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में पूरे जिले में योग दिवस के आयोजन किया गया । जिला पंचायत अश्वनी देवागन ने बताया कि राज्य स्तर से इस आयोजन के विस्तृत दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं जिनके तारतम्य में जनपद पंचायतों के आवश्यक गतिविधियों में योग दिवस का आयोजन किया गया ।
जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि जल सरंक्षण के लिए भारत सरकार की एक योजना है । इसे 24 अप्रैल 2022 को लॉच किया गया था । 15 अगसत 2023 को पूरा हुआ इस योजना का मकसद अमृत सरोवर योजना जल सरंक्षण लोगो की भागीदारी और जल निकार्यो से निकली मिटटी का सही उपयोग कराना रहा है। इस क्रम में गत वर्ष 123 अमृत सरोवर ब्लाक 36 दुर्ग, 37 पाटन एवं 50 धमधा में निर्माण कार्य स्वीकृति किया गया उन ग्राम पंचायतों में आयोजित में विश्व योग दिवस के आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों के साथ शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के साथ मनरेगा के पंजीकृत श्रमिक अमृत सरोवरों के तट पर योग के सामान्य आसन, प्राणायाम और ध्यान आदि के सहज क्रियाओं का अभ्यास किया गया ।
ग्रामीणों एवं आम जनों को योग के लाभ का महत्व बताते हुए उन्हें योग के प्रतिदिन अभ्यास से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए परिचर्चा और गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसका मूल उद्देश्य आम जनों को योग के प्रयोग से आम जीवन में निरोगी रहने और स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित किया गया
ग्राम पंचायत में जल संरक्षण की दिशा में अमृत सरोवर का निर्माण कार्य किया गया और ग्रामीणों को पर्यावरण से जोडने के लिए किया जा रहा है। अमृत सरोवर के किनारे पौधे रोपण किया गया साथ इस व्यायम हेतु निर्माण कार्य कराया गया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी मॉनिग वॉक हेतु पथ का निर्माण किया जा सके । इसमें ग्रामीणों को योग के कई फायदे के बारे में बताया गया जिससे कि वह शारीरिक मानसिक और भावनात्मक सतर पर लाभ ले सके। मनरेगा के काम की थकाना के बाद मानसिक फायदे देने हेतु योग अभ्यास कर मन को शांत करने और तनाव कोकम करने में मदद करता है। वही नियमित योग करने से मानसिक स्पश्ता एकाग्रता में सुधार करने शरीर के प्रति जागरूकता किया गया है।
अंतराष्ट्रीय योग दिवस ग्राम पंचायत चिंगरी, जनपद पंचायत दुर्ग, आयोजित योग दिवस का स्थान अमृत सरोवर चिंगरी, सरपंच का नाम श्रीमती पुष्पा देशमुख, सचिव श्री कुलेश्वर प्रसाद साहू, रोजगार सहायक सुश्री सीमारानी देशलाहरा, पंच श्रीमती विजयलक्ष्मी साहू, प्रतिनिधि नरोतम निर्मलकर उपस्थित रहें ।।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, ग्राम पंचायत का नाम पुरई, जनपद पंचायत का नाम दुर्ग अमृत सरोवर बांधा तालाब पुरई आयोजीत योग दिवस का स्थान , सुनीता निर्मलकर,सरपंच का नाम रू उमा रिगरी, उपसरपंच का नाम रू शीतला ठाकुर, पंच का नाम रू पुस्पा साहू,रोजगार सहायक का नाम रू उज्जियाला सिंह टंडन, सकुन साहू,सोनम, सामली पटेल , मंजूषा साहू, उर्मिला देवांगन ,भारती साहू ,बेदबती सप्रे रमा निसाद,राधा यादव, लालेसर बाई उपस्थित रहै।