पाटन विकास खंड के संकुल केंद्र बटंग मे नवजतन कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

पाटन । पाटन विकास खंड के संकुल केंद्र बटंग मे नवजतन कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण मे मास्टर ट्रेनर चंद्रप्रभा भारती व संकुल समन्वयक ब्रम्हानंद नायक ने नवाजतन शिक्षण कार्यक्रम का विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों की शैक्षणिक विकास हेतु यह योजना बहुत उपयोगी है,

उपचारात्मक शिक्षा के द्वारा कोरोना के समय बच्चों का पढ़ाई मे जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जा सकती है, नवा जतन योजना मे बच्चे क्या सीखे के जगह पर कैसे सीखे इस पर ज्यादा फोकस किया गया है यह बच्चों के सीखने पर व्यापक प्रभाव डालने वाली रणनीति है,21 सदी के कौशल के लिए हमारे बच्चों को तैयार करने की प्रक्रिया है हाई स्कूल बटंग के व्याख्याता अमित कुमार शुक्ला ने बताया कि बच्चों को अधिक से अधिक सीखने का अवसर प्रदान करें शिक्षक लोमन साहू ने कहा कि बच्चों के जिज्ञासु रवैये का सम्मान करें व सीखने में प्रौद्योगिकी का उपयोग करें नवा जतन की प्रक्रिया में शिक्षक की क्या भूमिका है इस पर भी प्रकाश डाला गया, कार्यशाला में व्याख्याता संजय दास शिक्षक संतोष कुमार शर्मा, कविता अकांत, पुष्कर साहू,लखेश्वर साहू, नवीन तारक, मीना देवांगन, लोकवीणा साहू,देवांगन सर सहित संकुल के सभी शिक्षक उपस्थित थे।