जिला देवांगन समाज धमतरी के कैबिनेट व जिला कार्यकारिणी बैठक का हुआ आयोजन

मौर्यधवज सेन

नगरी/सिहावा,बेलरगांव । जिला देवांगन समाज धमतरी की कैबिनेट व जिला कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक देवांगन धर्मशाला धमतरी में सम्पन्न हुआ। जिसमे समाज हित मे निर्णय पारित कर उसका प्रभार विभिन्न संगठनों को दिया गया। पूर्व निर्धरित तिथि 07.11.2021 को प्रदेश स्तरीय युवक युवती सम्मेलन आयोजित होना था, परंतु समयाभाव व हिंन्दू धर्म व समाज के सबसे बड़ा त्योहार दीपावली पर्व होने से तथा आयोजक मण्डल के निवेदन को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम के स्वरूप में परिवर्तन किया जाकर अब प्रदेश स्तरीय युवक युवती सम्मेलन का आयोजन परमेश्वरी महोत्सव की तिथि 13.02.2022 को संयुक्त रूप से भव्यता से साथ मनाये जाने का निर्णय सर्वसम्मति से पारित किया गया। समाज के विभिन्न संगठनों को प्रभार दिया गया है, जिसमे धमतरी मण्डल देवांगन समाज परमेश्वरी महोत्सव में मोटरसाइकिल रैली का दायित्व का निर्वहन करेंगे, प्रदेश स्तरीय युवक युवती सम्मेलन का दायित्व जिला युवा देवांगन समाज को दिया गया, जिसके संयोजन व पत्राचार करने का दायित्व युवा अध्यक्ष विजेंद्र देवांगन का होगा , जिला महिला देवांगन समाज को भोजन, पेयजल, चाय, नाश्ता व्यवस्था की देखरेख करने व विधुर, विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा महिला पुरुष को परिचय सम्मेलन भाग लेने के लिए प्रेरित करने का प्रभार दिया गया है, भवन निर्माण समिति को कार्यक्रम के लिए मंच, माइक व साउंड सिस्टम के साथ संगीत प्रोग्राम का आयोजन का प्रभार दिया गया है, जिला देवांगन समाज के अधीनस्थ संगठनों में मंडल देवांगन समाज के अध्यक्ष / वरिष्ठ पदाधिकारी को विवाह योग्य युवक युवतियों के संभावित जीवनसाथी के चुनाव हेतु काउंसलिंग कर सहयोग प्रदान करने का प्रभार दिया जावेगा । सम्पन्न बैठक में की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भोलानाथ देवांगन ने किया, कार्यक्रम का संचालन महासचिव मोहित देवांगन जिला देवांगन समाज द्वारा किया गया । जिला देवांगन समाज के उपाध्यक्ष सर्वश्री जयलाल देवांगन, धीरज देवांगन, कुशल देवांगन, कोषाध्यक्ष बृज लाल देवांगन, जिला युवा अध्यक्ष विजेंद्र देवांगन, सचिव सचिन देवांगन, भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष गोपालसिंह देवांगन, सचिव भगतराज देवांगन, कोषाध्यक्ष मोहित देवांगन, अंकेक्षक प्रकाश देवांगन के अलावा अनेक समाजजन अपनी उपस्थिति प्रदान करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया । आयोजित कार्यक्रम का आभार व समापन जिला उपाध्यक्ष श्री धीरज देवांगन ने किया ।

प्रकाशक :– मोहित देवांगन, महासचिव जिला देवांगन समाज धमतरी