मैनपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पारोण्ड में रासेयो द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का हो रहा आयोजन

आशीष दास

कोंडागांव/विश्रामपुरी । विकासखंड बड़े राजपुर के ग्राम पंचायत पारोंड के आश्रित ग्राम मैनपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पारोण्ड में संचालित इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ 17 दिसंबर 2021 ग्राम पंचायत पारोण्ड के आश्रित ग्राम मैनपुर में किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य थीम- “ग्रामीण विकास में युवा” एवं शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता है राष्ट्रीय सेवा योजना का शुभारंभ ग्राम पंचायत पारोण्ड के सरपंच रामेश्वरी मरकाम ने रा.से यो. के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद के शैल चित्र में द्वीप प्रज्वलित कर ध्वाजारोहण किया गया इस कार्यक्रम में गांव के गायता जग्गू मरकाम, हेमलाल नेताम, सरिता नेताम जनपद सदस्य जनपद पंचायत बडेराजपुर, लक्ष्मण मरकाम समाजिक कार्यकर्ता, जलसूराम नेताम, सदासिंह नेताम, राम नेताम, अर्जुन मरकाम, रा.से यो सहयोगी सुकूराम नेताम, प्रभुवन पटेल, हेमा श्रीवास्तव, अंजुरानी चंद्राकार एवं साथ ही ग्रामवासी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में रा.से.यो के कार्यक्रम अधिकारी अमरसिंह पुरामें रा.से यो. के समस्त गतिविधियों के बारे सारगर्भित बताये इस कार्यक्रम में सुकूराम नेताम ने आये हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किये।