पाटन । तहसील मानिकपुरी पनिका समाज पाटन के द्वारा 13 मार्च की सुबह 10बजे से 4 बजे तक पाटन के मंडी प्रांगण में तहसील माणिकपुरी पनिका समाज के वार्षिक सम्मेलन एवं मिलन समारोह का अयोजन रखा गया है।देवा मानिकपूरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्यातिथि चैतन्य बघेल (सुपुत्र, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन)होंगे। अध्यक्षता आशीष वर्मा (ओ.एस.डी. मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन)करेगे।विसेस अतिथि के रूप में भूपेंद्र कश्यप (अध्यक्ष, नगर पंचायत पाटन), ललित सिन्हा जी (सरपंच, नारधी एवं सेक्टर प्रभारी पाटन) सुन्दर दास (प्रांतीय प्रदेश उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़) सुरेश दास मानिकपुरी जी (जिला अध्यक्ष, दुर्ग)होंगे। यह जानकारी आर डी मानिकपुरी (तहसील अध्यक्ष पाटन) एवं समस्त मानिकपुरी पनिका समाज पाटन् ने दी है।