मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण एवं बाल संस्कार कार्यशाला का आयोजन



दुर्ग। अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला साहू संघ दुर्ग के तत्वाधान में आयोजित मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण एवं बाल संस्कार कार्यशाला का आयोजन रविवार को साहू सदन जयंती नगर दुर्ग में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  श्रीमान नंदलाल साहू जी अध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग, अध्यक्षता श्रीमान अजय चौधरी जी संयोजक अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ, विशेष अतिथि के रूप में श्री भीखम साहू जी सलाहकार, श्री खिलावन मटीयारा जी पार्षद, श्रीमती सरिता वर्मा जी समाजसेवीका उपस्थित रहे।

बाल संस्कार कार्यशाला में 105 बच्चों की उपस्थिति रही जिसमें चौधरी जी के द्वारा उत्कृष्ट संस्कारवान पीढ़ी निर्माण पर बहुत से  उदाहरण और खेलकूद के माध्यम से सिखाने का प्रयास किया गया। साथ ही साथ मशरूम प्रशिक्षक श्रीमती खुशबु साहू जी ने मशरूम उगाने के क्रियाविधि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षित किए जिसमें 49 महिलाओ की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का निर्देशन सुश्री धनेश्वरी साहू जी का था एवं मंच संचालन श्री शत्रुघ्न साहू जी (शिक्षक) ने किया।

जिलाध्यक्ष जी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए आगे भी इस तरह के आयोजन करते रहने की बात प्रकोष्ठ से किये। कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री शत्रुघ्न साहू, श्री  चंद्रहास साहू, श्री प्रशांत साहू, श्री अभिषेक साहू,कु. दुलेश्वरी साहू उपस्थित रहे।

मशरूम प्रशिक्षण एवं बाल संस्कार कार्यशाला को सफल बनाने में तृप्ति चटर्जी,  इंदु जैन ,‌ममता साहू, रंजुला सामल, मुकेश साहू , रानू साहू, ललेशवरी साहू,लता चौधरी का विशेष रूप से योगदान रहा।