मर्रा में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का अभिमुखीकरण एवं पालक शिक्षक बैठक का आयोजन

पाटन । कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र मर्रा (पाटन) जिला दुर्ग में प्रथम वर्ष के नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का अभिमुखीकरण सह पालक शिक्षक बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण ,विद्यार्थियों के पालकगण एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र मर्रा (पाटन) की शैक्षणिक प्रभारी एवं सहायक प्राध्यापक (अर्थशास्त्र) डॉ. सुशील ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पालकों तथा अधिष्ठाता एवं प्राध्यापकगणों का स्वागत करते हुए उन्होंने महाविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी l डॉ. ओ. पी. परगनहिया, सह प्राध्यापक (कृषि विस्तार) एवं परीक्षा प्रभारी द्वारा बी.एस.सी. कृषि (ऑनर्स) कि सेमेस्टर, मिट टर्म एवं प्रायोगिक परीक्षा तथा ग्रेडिंग सिस्टम की जानकारी देते हुए अनुशासन को महत्वपूर्ण बताया, साथ ही साथ एन.एस.एस. एवं खेलकूद की गतिविधियों की भी जानकारी दी l डॉ. ए. कुरैशी, सह प्राध्यापक (सस्य विज्ञान) एवं डॉ. नितीन कुमार तुर्रे, सह प्राध्यापक (पौध रोग) ने भविष्य में कृषि की संभावनाएं एवं कैरियर विकल्प एवं महाविद्यालय के निदेशक एवं अनुसंधान प्रक्षेत्र की जानकारी दी l शिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की विस्तृत जानकारी श्री प्रवीण साहू , सहा. पुस्तकालयाध्यक्ष द्वार दी गई l कार्यक्रम के अध्यक्ष तथा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ वी. के. सोनी द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र मर्रा बहुत कम समय में ही इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के प्रमुख महाविद्यालयो मे अपना स्थान बना लिया है l उनके द्वारा विद्यार्थियों को आश्वस्त किया गया कि आने वाले वर्ष में महाविद्यालय, नवीन महाविद्यालय भवन में स्थानांतरित हो जाएगा, जहां छात्रावास भवनों का निर्माण भी कर लिया जाएगा l कार्यक्रम की समाप्ति पर धन्यवाद ज्ञापन दीपा पीयूष ने दिया l