मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा, बेलरगांव । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलरगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों के लिए रविवार के दिन विद्यालय में ओरिएंटल प्रोग्राम (अभिमुखीकरण कार्यक्रम) आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुवात रा से यो के प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानन्द जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।तत्पश्चात वरिष्ठ स्वयंसेवकों द्वारा अपना अनुभव साझा किया गया। कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र नेताम ने एन एस एस के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए सिद्धांत वाक्य, बैज, प्रमाणपत्र योजना, आचार संहिता, अनिवार्य और ऐच्छिक गतिविधियों के बारे में बताया। वहीं एम एन साहू ने स्वयंसेवकों को एन एस एस में क्यों जुड़ना चाहिए, इससे क्या क्या फायदे हैं इन बातों पर फोकस करते हुए व्यक्तित्व विकास के लिए अच्छा प्लेटफार्म बताया।राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत का गायन कर ताली के विभिन्न विधाओं को बतलाया। अंत में श्रमदान करके कार्यक्रम का समापन किया गया।
