जामगाँव आर महाविद्यालय में रेडरिबन क्लब के स्वयंसेवकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

तोरण साहू(7389384721)

जामगाँव आर । शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगांव और भरर में रेडरियन क्लब द्वारा एकदिवसीय उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार पाण्डेय ने बताया कि एच. आई. व्ही. / एड्स जैसी लाइलाज बीमारियों के प्रति जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन शासन के निर्देशानुसार किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भनसुली आर की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी जागृति साहू ने अपने उद्बोधन में एच. आई. व्ही / एड्स के प्रति जागरूकता हेतु शासन के योजनाओं एवं कार्यक्रम की जानकारी दी उन्होने कहा कि यह असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त आधान से फैलता है। इसकी जाँच एवं दवाईया निःशुल्क है। कार्यक्रम में वाणिज्य विभागाध्यक्ष आबिद हासिन खान ने विद्यार्थियों के झिझक को दूर करते हुए खुलकर बात करने की सलाह एवं उसके प्रति जागरूक रहने की अपील की। डॉ. अरुणेन्द्र कुमार तिवारी ने अपने उद्बोधन एच. आई. व्ही. एवं एड्स में अंतर बताते हुए कहा कि एच. आई. व्ही. संकमित व्यक्ति को समयानुसार जाँच एवं दवाईयां दी जाए तो वह स्वस्थ जीवन जी सकता है यह छुआ-छूत की बीमारी नहीं है। प्रभारी प्राचार्य नीता कुम्भारे ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समस्त स्वयंसेवकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में ज्योति, नेहा, गोमती, गरिमा, इन्दुमाला, भूमिका, खुशबू, खिलेश्वर, क्षिप्रा, उमा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज ने किया ।