सेमरी संकुल में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन,बताया श्रेष्ठ पालकत्व और शाला प्रबंधन समिति के दायित्व

पाटन। संकुल केंद्र सेमरी में दो दिवसीय श्रेष्ठ पालकत्व एवम smc प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उक्त परीक्षण में मास्टर ट्रेनर शशि कुमार यादव ने श्रेष्ठ पालकत्व विषय पर ब्यान दिया। उन्होंने श्रेष्ठ पालकत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बच्चों के समूचीत विकास के लिए शारीरिक, मानसिक ,सामाजिक, मानव विकास के लिए तथा बच्चों को श्रेष्ठ नागरिक बनाने के लिए उसमें उत्साह, संवेदनशीलता ,सदाचारी ,कल्पनाशीलता जिज्ञासा, सक्रियता आदि गुणों को विकास करना श्रेष्ठ पालकत्व के अंतर्गत आता है।

उन्होंने बताया कि बच्चों के साथ गुणवत्तापूर्ण समय व्यतीत कर ,उनको रुचि एवं अरुचि को ख्याल रखते हुए उसमें कमी को चिन्हाकन कर उसे दूर करने का प्रयास श्रेष्ठ पालकत्व है ।

मास्टर ट्रेनर श्रीमती हीरा वर्मा ने शाला प्रबंधन एवं समुदाय के दायित्व पर चर्चा की जिसमें शाला प्रबंधन की आवश्यकता उनके उद्देश्य दायित्व एवं गुणों को विस्तार से बताया। शिक्षकों के द्वारा समूह में विभाजन कर smc के प्रमुख बिंदुओं पर गतिविधियां एवं समूह चर्चा कराया गया। इसमें पाठशाला धूमा प्राथमिक शाला दरबार मोखली सेमरी कसही बोरीद एवं पूर्व मा.शाला दरबार मोखली एवं मोखली के सचिव एवं कोषाध्यक्ष शामिल हुए ।उक्त परीक्षण में संकुल एवम प्रभारी प्राचार्य ज्योति चौहान ने प्रशिक्षण में सीखे बिंदुओं को अपनी-अपनी शाला में अच्छे ढंग से क्रियान्वित करने की बात कही।