शाला प्रबन्धन एवं विकास समिति का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

आशीष दास

कोंडागांव/बरकई । संकुल स्तरीय शाला प्रबन्धन समिति के उन्मुखीकरण हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हायर सेकेंडरी स्कूल बरकई में आयोजित किया जिसमें संकुल बरकई तथा सोनाबेड़ा अन्तर्गरत सभी विद्यालय के संस्था प्रमुख उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण के कुशल प्रशिक्षक रोमनाथ राना तथा नागेंद्र सिंह पैकरा रहे। प्रशिक्षण का समापन 17 नवंबर को हुआ।प्रशिक्षण के दौरान कुशल प्रशिक्षकों ने शालाओं में गठित एसएमडीसी की संरचना और कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में शाला विकास प्रबंधन समिति विद्यालय विकास के लिए नीति निर्माण और उनके क्रियान्वयन के बारे में बताया गया साथ ही नामांकन एवं ठहराव, गुणवत्तापूर्ण समेकित शिक्षा, अधोसंरचना, परीक्षा परिणाम में उन्नायन आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।इस दौरान प्राचार्य सन्त राम कोवाची, सीएससी महेश कुमार पांडे, हेम प्रकाश शोरी, पटेल सर, चितरंजन शार्दुल, घासी राम उइके, सरजू राम शार्दुल, सुना राम आँचला, ममता सिन्हा, दुर्गेश्वरी सिन्हा, समरत, फुलसिंग मरकाम, सन्तोषी पोडेटी, सुषमा सूर्यवंशी, अमृत जैन, दसरथ नाग, अस्सी लाल नेताम, हीरालाल नेताम, दिनेश्वरी ठाकुर, टेश्वर सिंह कोसमा मौजूद रहे।