मौर्यध्वज सेन
नगरी/सिहावा,बेलरगांव।केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना लाभार्थी तक पहुंच सके जिसके लिए हर ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत आज ग्राम पंचायत जबर्रा में अयोजित किया गया, जहां कार्यक्रम के जिला संयोजक एवं भाजपा जिला महामंत्री प्रकाश बैस ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके जिसके लिए हर ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित कर लाभार्थी को मोर कहानी मोर जुबानी माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। कार्यक्रम में जनपद पंचायत के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेन्द्र शुक्ला मंडल महामंत्री हृदय साहू, सरपंच दशरथ नेताम, उपसरपंच वंदन मरकाम, माधव सिंग ध्रुव, ग्राम पटेल सुभाऊराम मरकाम, अनिरूद्ध मरकाम, राजकुमार यादव, रामजी यादव, पुरनलाल ध्रुव, राजकुमार नेताम, ईश्वरी बाई ध्रुव, सुकबती, सचिव रामकुमार एल्मा, जगमोहन मरकाम सहित ग्राम वासी उपस्थित थे।

- January 3, 2024