छत्रपति शिवाजी के विचारो से हमारा समाज आगे बड़ रहा है शिवाजी महराज युवाओ के रोल माडल- राजेन्द्र हरमुख

अंडा। दिल्लीवार कुर्मि क्षत्रिय समाज कुथरेल के द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती समारोह का आयोजन दिल्लीवार सामुदायिक भवन कुथरेल में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दिल्लीवार कुर्मि क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र हरमुख,अध्यक्षता योगेश्वर देशमुख अध्यक्ष दिल्लीवार युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज, विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र देशमुख अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग ,उपाध्यक्ष यशवंत दिल्लीवार, महामंत्री अशोक देशमुख कोषाध्यक्ष मिलाप देशमुख, युवा समिति के डी. देशमुख, हेमंत देशमुख ,उत्तम देशमुख ,ग्राम सरपंच राजश्री चंद्राकर, प्रदीप चंद्राकर ,दिनानाथ चंद्राकर,मुरली मनोहर देशमुख, प्रदीप देशमुख कोठिया समाज के ग्राम प्रधान दीना देशमुख उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने छत्रपति शिवाजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हम सबको वीर शिवाजी के जैसे ही बनने की और उनके तरह चलने की आवश्यकता है यह सत्य बात है कि हम शिवाजी तो नहीं बन सकते लेकिन उनके बताए मार्गों पर निश्चित रूप से हम चलने का प्रयास कर सकते हैं केंद्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र हरमुख ने कहा कि समाज में बच्चों का नाम और उनको शिवाजी और जीजाबाई के बारे में बताना बहुत ही जरूरी काम है। कार्यक्रम में प्रतिभा सम्मान के रूप में सफल व्यवसायी का सम्मान कामता देशमुख को ,उन्नत कृषक के रूप में राम गुलाल देशमुख और नौकरी के क्षेत्र में कीर्ति कुमार देशमुख को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही 10वीं और 12वीं में अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए प्रतिभावान छात्र छात्राओं का एवं खेल के क्षेत्र में जिला और राज्य खेले खिलाड़ियों जिसमे कु. चुनेश्वरी,योगेश कुमार, तुकेश्वर,डिगेन्द्र कुमार, डोमेन्द्र कुमार,कु.खोमिन देशमुख का सम्मान किया गया।


कार्यक्रम में ग्राम समाज के उपाध्यक्ष मनोज देशमुख ,सचिव दुष्यंत देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रेमलाल देशमुख ,सह सचिव विकास देशमुख केंद्रीय युवा समिति के उपाध्यक्ष कमलेश देशमुख, गुमानसिंह देशमुख,उमेशचंद्र देशमुख,रोहित देशमुख, राजेंद्र देशमुख, खोमेन्द्र देशमुख, कुमलाल देशमुख, रामेश्वर देशमुख, रितिक, महिला समिति अध्यक्ष संतोषी देशमुख, मुकेश्वरी देशमुख,शैलकुमारी देशमुख,गायत्री देशमुख,कुंती देशमुख एवं समाज के सभी लोग उपस्थित थे।