दंतेवाड़ा।छत्तीसगढ़ शासन की नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् नक्सली मुठभेड़ों में अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देने के फलस्वरूप डीआरजी में कार्यरत 01 उनि० को निरीक्षक, 01 सउनि० को उनि०, 05 प्र०आर० को सउनि0, 07 आर0 को प्र०आर०, 02 महिला आर० को म०प्र०आर० एवं 04 छसब आर० को प्र०आर० के पद पर मंगलवार को डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के द्वारा अपने कर कमलों से आऊट ऑफ टर्न प्रमोशन पाने वाले अधिकारी कर्मचारियों को स्टार एवं फीता लगाकर स्टार सेरमोनियम किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन, उप पुलिस अधीक्षक बस्तर फाईटर्स गोविन्द दीवान, रक्षित निरीक्षक लोकेश कसेर एवं डीआरजी के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।दोनों महिलायें दन्तेश्वरी फाईटर दन्तेवाड़ा में पदस्थ रहकर डीआरजी बल के साथ नक्सल गश्त, सर्चिंग अभियान के तहत् नक्सली मुठभेड़ों में शामिल थे।

- March 15, 2023