OYO ने अपनी गाइडलाइन में किया बड़ा बदलाव, अनमैरिड कपल को नहीं मिलेगी एंट्री

कंपनी इसकी शुरुआत मेरठ (Meerut) से करने जा रही है। इसके लिए कंपनी की तरफ से कनेक्टेड होटलों को निर्देश ही दिया गया है।

MEERUT NEWS.  OYO ने नए साल 2025 में अपने नियमों में बड़ा बदलाव किया है। कंपनी ने होटलों में अनमैरिड कपल्स की एंट्री बैन करने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश के मेरठ से इसकी शुरुआत होने जा रही है। इसका मतलब है अगर किसी जोड़े को रूम चाहिए तो उसे पहले अपनी शादी का सबूत देना होगा।

जानकारी के अनुसार OYO ने नय साल पर एक चौकाने वाला बदलाव करते हुए एप से जुड़े होटल्स में अविवाहित जोड़ों के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला किया है। ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी प्लेटफॉर्म OYO ने बिना मैरिज प्रूफ के जोड़ों के चेक-इन पर पाबंदी लगा दी है। कंपनी इसकी शुरुआत मेरठ (Meerut) से करने जा रही है। इसके लिए कंपनी की तरफ से कनेक्टेड होटलों को निर्देश ही दिया गया है।

देना होगा रिश्ते का वैलिड प्रूफ
OYO की अपडेटेड गाइडलाइंस के अनुसार बुकिंग करने वाले सभी जोड़ों को अब चेक-इन के समय अपने रिश्ते का वैलिड प्रूफ देना होगा। कंपनी मेरठ में इस नियम की शुरुआत करके मिलाने वाले फीडबैक के आधार पर ही अन्य शहरों में इसे लागू करने पर विचार करेगी।

अपील के बाद किया बदलाव
बताया जा रहा है कि सिविल सोसाइटी ग्रुप्स की ओर से कंपनी से अविवाहित कपल्स को होटल में रूम न देने की अपील की गई थी। जिसके बाद कंपनी ने अपने दिशा-निर्देशों में ये बड़ा बदलाव किया है।

दुनिया के 30 से ज्यादा देशों में है कारोबार
OYO की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी का बिजनेस भारत सहित दुनिया के करीब 30 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है। बता दें, कंपनी का 1.50 लाख से ज्यादा होटलों में नेटवर्क है और यह होटल्स और होम स्टे सर्विस मुहैया कराती है। इसकी सेवाएं अमेरिका (US), ब्रिटेन (UK), नीदरलैंड्स, इंडोनेशिया, मलेशिया, डेनमार्क, जापान, मेक्सिको, ब्राजील जैसे देशों में मौजूद हैं।