सेवा सहकारी समिति डीडाभाटा कौही में हो रहा धान की उठाई

सेवा सहकारी समिति डीडाभाटा अध्यक योगेश्वर साहू से मिली जानकारी के अनुसार धान खरीदी में कोई रुकावट नहीं होगा धान उठाई लगातार जारी है जिससे किसान भाइयों को धान बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा । लगातार गाड़िया धान उठाओ कर रही है ।