छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर सोरम सोसायटी में हुई धान खरीदी की शुरुआत, समाज सेवी शैलेश मिश्रा भी पहुंचे


पाटन। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी वर्ष2022-23 के पावन अवसर पर सेवा सहकारी समिति मर्यादित सोरम पंजीयन क्रमांक 2509 में समिति के कार्यक्षेत्र ग्राम सोरम धूमा सेमरी कसही के किसानों का बैठक प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे समिति के सम्मानित प्राधिकृत अधिकारी श्री संतोष कुमार वर्मा जी ने अपने संबोधन मे शासन द्वारा विकसित आनलाईन ऐप टोकन तुहर हाथ की जानकारी दी गई। धान खरीदी के सुचारू एवं सफल संचालन तथा धान खरीदी सफल बनाने में सहयोग की अपील की गई, प्राधिकृत महोदय द्वारा शासन के धान खरीदी के नियम निर्देशों को बताया गया, एफ ए क्यू साफ सुथरा धान सुखाकर 17% तक नमी वाले धान विक्रय हेतु लाने की अपील की गई, 3 टोकन से धान खरीदी होना है अतः धान तैयार होने पर ही टोकन जारी करवाए ताकी टोकन निरस्त न हो। कार्यक्रम को सारगर्भित संबोधन प्राधिकृत अधिकारी एवं श्री शैलेश मिश्रा द्वारा किया गया धान खरीदी के शुभ अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता श्री कमलनारायण विनायक सोरम जनपद सदास्य श्रीमती मधु योगेश वर्मा लतेलू यादव सोरम चंद्र कुमार कुर्रे सोरम कृपा राम वर्मा समाज सेवी श्री शैलेश मिश्रा जी धूमा गालव वर्मा पूर्व सदस्य समिति सोरम महेंद्र कुमार यदू पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत ग्राम सेमरी मोहित कुमार साहू कसही पूर्व अध्यक्ष समिति सोरम इंद्रमणि वर्मा जीवन वर्मा कशही नेहरू बंजारे धूमा मनशा टंडन धूमा विश्राम टंडन धूमा नारायण प्रसाद वर्मा सोरम बद्री यादव कशही दयाली धूमा दलसिंह साहू सोरम एवं समिति के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ।आभार व्यक्त समिति प्रबंधक द्वारा किया गया । उपस्थित गणमान्य द्वारा वृक्षारोपण भी किया ।