सांतरा सोसायटी में श्री फल तोड़कर हुई धान खरीदी की शुरुआत

पाटन । आज विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम सांतरा के धान खरीदी केंद्र में नारियल तोड़कर विधि वत धान खरीदी की शुभारम्भ किया गया!जिसके मुख्य अतिथि देवेन्द्र चन्द्रवंशी अध्यक्ष देवेश चन्द्राकर,समाज सेवी डुलेश्वर साहू, मटंग के सरपंच प्रतिनिधि रमेश वर्मा, अमित विश्वकर्मा परिवेक्षक, सरपंच प्रतिनिधि नवागांव इश्वरी वर्मा पृथवीराज चन्द्राकर,बीरेंद्र नायक नेतु साहू,दादू वर्मा,पुरेन्द साहू, दानु साहू, गज्जू नायक, समरू यादव,रामसहाय साहू, द्धारिका साहू बाबूलाल ठाकुर गोवर्धन साहू, ठाकुर राम नेताम,कोमल चंद्राकर, हिमंत चंद्राकर,परस चंद्रकार, ठेकदार संजय चन्द्राकर,कामोद चंद्रकार,दुष्यंत चंद्रकार, हरवंश साहू,मेघनाथ चन्द्राकर,राजकुमार साहू, सोमन साहू,टी प्रकाश चंद्राकर,रोज़गार सहायक क्रान्ति साहू,ग्राम पंचायत सांतरा के सरपंच राजा कोसरे उपस्थित थे!