डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी पद्म विभूषण डॉ. तीजन बाई

भिलाई।पद्मविभूषण डॉ.तीजन बाई के स्वास्थ्य की जानकारी लेने एवं आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने की दृष्टि से कल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनोज दानी द्वारा उनके गृह ग्राम गनियारी पहुंच कर उनसे मुलाकात की गई।
    उनका उपचार पूर्व से सेक्टर 9 अस्पताल भिलाई से चल रहा है। उनके नियमित स्वास्थ्य परीक्षण एवं फिजियोथेरेपी हेतु चिकित्सक व फिजियोथेरेपिस्ट की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई है।