रिपोर्टर,चंद्रभान यादव
जशपुर। बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम महनई में रविवार काे एक दशकर्म के कार्यक्रम में गए पहाड़ी काेरवा की तालाब में डूबने से माैत हाे गई है। बताया जा रहा है की ग्राम महनई के गासेबन निवासी सुकर राम दशकर्म कार्यक्रम में गया था। कार्यक्रम के दौरान तालाब नहाते वक्त सुकर राम का पैर फिसल कर गहरे पानी में गिरा। अधिक समय तक पानी के रहने के कारण उसकी मौत हो गई। जब तक अन्य लोगों की घटना की जानकारी लगी उसे मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना तत्काल अन्य ग्रामीणों ने पंडरापाठ पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव पंचनामा व मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
