पाटन। पाटन विकासखंड के ग्राम पाहंदा (अमलेश्वर) में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय खो खो स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन छत्तीसगढ़ एमेच्योर खो खो संघ, दुर्ग जिला खो खो संघ एवं एकलव्य खो खो संघ पाहंदा (अमलेश्वर)।के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है । इस आयोजन की तैयारी में आयोजक जुड़ चुके हैं। वहीं समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के खेल मंत्री टंक राम वर्मा मौजूद रहेंगे। एकलव्य खो खो संघ के अध्यक्ष टीकाराम साहू ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ के खो खो के खिलाड़ी शामिल होंगे। 25 अप्रैल को स्पर्धा की शुरुआत होगी और 27 अप्रैल को स्पर्धा का समापन होगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के खेल मंत्री टंक राम वर्मा मौजूद रहेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता छग खो खो फेडरेशन के अध्यक्ष कमलजीत सिंह अरोड़ा करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में सांसद विजय बघेल एवं छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष रूप नारायण सिन्हा मौजूद रहेंगे। इस स्पर्धा में पुरुष वर्ग, महिला वर्ग ,बालक वर्ग,बालिका वर्ग में आयोजित है। सभी वर्ग में चार-चार पुरस्कार की व्यवस्था रखी गई है । बता दे की पाटन ब्लॉक में अब तक का यह सबसे बड़े खेल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है जिसमें प्रदेश सभी जिला से खिलाड़ी शामिल होंगे। जिसकी तैयारी आयोजकों के द्वारा शुरू कर दी गई है।
