पहाड़ी कोरवाओं ने शासकीय भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने प्रसाशन से लगाई गुहार, तहसीलदार ने मौका जांच कर अवैध अतिक्रमण हटाने का दिया आश्वासन


जशपुर। सन्ना तहसील क्षेत्र अंतर्गत सरधापाठ पकरिटोली में शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने का पहाड़ी कोरवाओं ने प्रशासन से गुहार लगाई है। पहाड़ी कोरवाओं ने मनोज यादव  नामक व्यक्ति पर लड़ाई झगड़ा करने गाली गलौज डराने धमकाने एवं अवैध अतिक्रमण का शिकायत की है।वहीं कोरवाओं के द्वारा कहा गया कि तहसीलदार  द्वारा मौके में जाकर जांच भी किया गया है साथ ही अतिक्रमण हटाने की शिकायत पर उचित करवाई का आश्वासन भी दिया है।

बता दें कि मामले की कुछ दिन पहले शिकायत कलेक्टर कार्यालय में आवेदन पत्र के माध्यम से की गई थी।जिसकी जांच कर दोनों पक्षों में लड़ाई झगड़ों से दूर रहने की समझाइश दी गई है।वहीं पहाड़ी कोरवाओं का शिकायत अनुसार अवैध अतिक्रमण हटाने का सन्ना तहसीलदार द्वारा कोरवाओं को अस्वासन भी दी गई है।अब तो देखने वाली बात यह है कि पहाड़ी कोरवाओं  की गुहार पर कितनी एक्शन ली जाती है ।