गौठान के पास दर्दनाक सड़क हादसा, एक मजदूर की मौके पर मौत, गाड़ी के चक्का में फंसकर 30 मीटर से घसीटाया मृतक, पुलिस ने मर्ग कायम किया

नंदिनी नगर। छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के ग्राम नंदकट्ठी गौठान  से कुछ ही दूरी पर सरकारी गाड़ी की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई । बताया जा रहा है की वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहे थे । स्थानीय एक युवक ने बताया की गाड़ी में सीजी 02 लिखा था। उन्होंने गाड़ी का नंबर भी पुलिस को बताया है । वो गाड़ी पैदल चल रहे ईट भटटा के मजदूर को ठोकर मार दी। घटना में मजदूर की मौके पर मौत हो गई। जो नंदकट्ठी ईटा भटटा में मजदूरी का कार्य करता था।

जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों ने बताया कि ग्राम नंदकट्ठी गौठान  से कुछ ही दूरी पर  मंगलवार को शाम  चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ग्राम भवसरा थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर -चापा  निवासी चैतुराम केंवट पिता स्वर्गीय  सोनसाय उम्र 50 वर्ष चपेट में लिया।इस भयानक दुर्घटना में चैतुराम केंवट की मौत हो गई। सरकारी वाहन चालक चैतुराम को ठोकर मार कर फरार हो गया। घटना इतनी खतरनाक थी कि ईट  भटटा मजदूर  को कार चालक 30 मीटर तक घसीटते हुए लेकर गया।  नंदिनी थाना को सूचने देने पर मौके पर नंदिनी थाना प्रभारी राजेश मिश्रा,रोशन बघेल व स्टाप ने दुर्घटना में मजदूर की मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेज दिया गया है।