दर्दनाक सड़क दुर्घटना: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने बाइक को मारी जोरदार ठोकर, बाइक सवार की मौके पर हुई मौत

भिलाई नगर । धमधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अभी-अभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन के द्वारा बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। जिसके कारण घटनास्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक पल्लव ने बताया कि मृतक रामचंद्र साहू पिता शंकर साहू उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम बेलोदी का रहने वाला है आज अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 जेड ई 5074 से जा रहा था इसी दौरान धमधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी 08 ए एफ 0405 के द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी जिसके कारण बाइक सवार रामचंद्र साहू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।