पाटन। पेंटर मजदूर संघ पाटन ब्लॉक का गठन किया गया। सतनामी समाज पाटन के भवन में आयोजित बैठक में पदाधिकारियों का चयन किया गया। यह संगठन मजदूर सेवा जनकल्याण के सम्बद्ध होगा। पाटन ब्लॉक पेंटर संघ एक अध्यक्ष मनीष देशहलरे पाटन को बनाया गया। उपाध्यक्ष उमेश सोनी मटिया, कोषाध्यक्ष रेखराज वर्मा पाहदा (झ), सचिव – देवादात रात्रे पंदर, सहसचिव संतानु बंजारे सावनी, विश्वेश सलाहकार, हरिलाल साहू देमार, तोषण भारती पंदर, विजय बंधे देमार, सदस्य इवन साहू देमार, डोमेश्वर केसरा, डेविड बारले, विजय पंडर, मुकेश पटेल, केसरा, गौकरण रेंगा कठेरा, दीपक टोला, तुम्मान दैमार, मनीष, चोवा लाल साहू, हरीश साहू, दानेश्वर, राहुल, योगेश, कमल सिंह, राकेश, विजय, नन्द कुमार, डेविड, रवि, निलेश, नारायण, जितेंद्र , नेमीचंद, पुष्पेंद्र, खिलावन, राहुल सहित अन्य शामिल है।
