दुर्ग । विद्युत सहित ऊर्जा के अन्य संसाधनों की सुरक्षा व बचत की प्रेरणा देने के लिए शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोलिहापुरी में राष्ट्रीय ऊर्जा बचत सप्ताह के अंतर्गत चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रारंभ में संस्था प्रमुख राम कुमार वर्मा ने बच्चों को प्रेरित करते हुए ऊर्जा की भौतिक व वैकल्पिक संसाधनों का समुचित रूप से उपयोग करने तथा ऊर्जा बचत की जागरूकता बचपन से लाने की प्रेरणा दी । साथ ही सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती योगिता शर्मा के मार्गदर्शन में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें चित्रकला में झार्मेंद्र प्रथम, सुरज द्वितीय व हर्ष तृतीय और स्लोगन प्रतियोगिता में केसर साहू प्रथम, वर्षा द्वितीय, कुमारी तृषा साहू तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी विजेताओं को संस्था की ओर से पुरस्कृत किया गया। इसमें शिक्षिका आरती चंद्राकर,लक्ष्मी देवांगन रविकांत, देवांगन सहित बीएड की छात्राएं दुर्गेश्वरी, पूर्णिमा, विनोदिनी, धन्नु सुमन, इंदु वर्मा, चांदनी साहू, केशनी,पूजा सार्वा, ऋतु सिंह, देविका, हमेश्वरी, तिलक राम बरमन ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया । इस आयोजन के लिए नोडल संकुल प्राचार्य शाजी एंथोनी, संकुल समन्वयक केतु राम यादव सहित ग्राम सरपंच ज्वाला प्रसाद देशमुख ,जनपद सदस्य ज्ञानेश्वर मिश्रा ,उपसरपंच सुनील मिश्रा, समाजसेवी केशव बंटी हरमुख, अध्यक्ष कमल नारायण देशमुख ने प्रसन्नता व्यक्त की।

- December 20, 2021