अंडा। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के प्रथम स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल नगपुरा में अंचल के लगभग चार संकुल से करीब पच्चीस प्रायमरी ,मिडिल , हाई ,हायर सेकेण्डरी स्कूल के 70 से ज्यादा विद्यार्थियों ने अपनी कला प्रतिभा का पर्यावरण विषयक पर रंग उकेर लाजवाब संदेश दिया।
अवगत हो इस्पात नगरी के सेवानिवृत अधिकारी और इंजीनियरों की संस्था “सेवा फाउंडेशन भिलाई” द्वारा संकुल अंचल के नगपुरा ,बोरई, बेलोदी,भेंडसर ,अंजोरा,खुरसुल,खुरसीडीह, दमोंदा,ढाबा,मालूद,टोला,कोडियाडीह, कोटनी,मालुद,गनियारी स्थित सभी प्राथमिक,माध्यमिक ,उच्चतर माध्यमिक स्कूल के दो दो छात्र छात्राएं पर्यावरण पर ड्राइंग पेंटिंग प्रतिभागी के रूप में सम्मालित हुए जिसका आयोजन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल नगपुरा में किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव ,केश शिल्पी बोर्ड के अध्यक्ष नंदकुमार सेन,सरपंच भूपेंद्र रिगरी ,सरपंच संघ अध्यक्ष मुकुंद पारकर ,”सेवा फाउंडेशन भिलाई” के अध्यक्ष एस के जैन उपाध्यक्ष सुब्रमण्यम ,प्रवीण मिश्रा ने सरस्वती पूजन वंदन कर किया गया इसी के साथ “सेवा फाउंडेशन भिलाई” के गतिविधियों के संबंध में एस के जैन ने बताया कि भिलाई सहित आसपास के क्षेत्र में अकुशल श्रमिको को क्रेन ऑपरेटिंग ट्रेनिंग देकर , महिला युवा समूह जिन्हे तकनीकी जानकारी सहित आवश्यक समाग्री जिससे कारकुशलता में वृद्धि एवम् आर्थिक स्तर में सुधार हो प्रयास किया जा रहा है बी एस पी के ठेका श्रमिको को रखरखाव और सुरक्षा संबंधी ट्रेनिंग भी दिया जाता है वर्तमान परिदृश्य में प्रकृति के प्रति बच्ची को जागरूक करने यह आयोजन भी किया जिसमे प्रतिभावान बच्ची को नगद राशि भी इनाम दिया जा रहा है और विजयी छात्र छात्राओं को जिला राज्य स्तर पर भी भाग लेने की सारी जिम्मेदारी सेवा फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा।

जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव ने हर बच्चे को एक एक पेड़ लगाने और उसके सरक्षण करने की प्रेरणा दी।केश शिल्पी बोर्ड के अध्यक्ष नंदकुमार सेन ने अंधाधुन पेड़ कटाई को मौसम का असंतुलन का मुख्य वजह बताया इसके भविष्य में अंजाम खतरनाक होने की ओर इशारा किया।सरपंच भूपेंद्र रिगरी ने भिलाई बिरादरी के सेवा फाउंडेशन के इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और इस तरह के अन्य आयोजन में ग्राम पंचायत की भूमिका हमेशा सहयोगात्मक होने की बात कही।सरपंच संघ दुर्ग के पूर्व अध्यक्ष रिवेंद्र यादव ने कहा की हर व्यक्ति को अपनी मूल जड़ की और लौटना होगा गांव को अपनी पुरानी भूमिका में आना होगा जिसमे बरगद ,पीपल ,आम आंवला जैसे पेड़ो ,पोखर ,तालाब , कुंआ जैसे जल संरक्षण ,संवर्धन के पर्याय को पूज्यनीय मान धरती माता की सेवा कर प्रकृति से जुड़े हुए थे आज इसकी जरूरत बहुत ज्यादा है
जिसकी जिम्मेवारी नवनिहालो को निभाने ‘ सेवा फाउंडेशन’ प्रेरित करने काम कर रही है। प्रतियोगिता में प्रथम को रु.1500,द्वितीय को रू.1000 तृतीय को रु.500 पांच – पांच सांत्वना रु.200 नगद राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया जिसमे प्राथमिक स्तर पर रश्मि साहू प्रथम,भुवेष साहू द्वितीय तनिषा सिन्हा तृतीय मिडिल स्कूल स्तर पर गीतांजलि साहू प्रथम राजेश्वरी पटेल द्वितीय रुद्र नारायण तृतीय हाई स्कूल स्तर पर गिरिराज प्रथम चंद्रशेखर साहू द्वितीय चारुल निषाद तृतीय स्थान प्राप्त किए। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने सेवा फाउंडेशन के तज्जुद्दीन , बी एम राव,मनोहर लाल ,संदीप नैय्यर ,मथाई ,प्राचार्य बसंत यादव,शिक्षिका शिल्पी देशपांडे,रूबीना का विशेष योगदान रहा।
