पाटन।सामाजिक लैंगिग की समानता पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दरबार मोखली मे पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। Gender equality का अर्थ है एक स्थाई और समान कल के लिए समाज में लैंगिक समानता का होना।

सामाजिक लैंगिग की समानता पर पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम मनीष ठाकुर 8 वी द्वित्तीय सरस्वती 7वी तृतीय स्थान पर माधुरी रही,सभी को प्रधान पाठक द्वारा पुरुस्कार दिया गया।

