राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । ब्लाक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किशुनगढ़ में बुधवार को पोषण माह अंतर्गत स्वयमसेवको द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे विस्तार से चर्चा किया गया । कार्यक्रम अधिकारी (n, s, s,) राजेश कुमार पाण्डेय ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों से कहा कि चित्रकला प्रदर्शनी में दिखाए गये प्रस्तुतियो का अपने दैनिक जीवन मे भी पालन करे। स्वयमसेवको द्वारा गाजर घास व अन्य खरपतवार उन्मूलन कार्यक्रम कर एनएसएस दैनिक गतिविधि को समाप्त कर युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के बताए रास्ते पर चल कर व चित्रकला में दिखाए। प्रस्तुतियो का अपने जीवन मे उतारने का प्रण लिया गया ।
