बलौदाबाजार। पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम वटगन निवासी प्रार्थी घनश्याम वर्मा ने 9 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वह अपने महिंद्रा ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 06 जीई 1473 को 06 जनवरी की शाम 5 बजे अपने घर के सामने नीम के पेड़ के नीचे खड़ी किया था फिर सात जनवरी को सुबह देखा तो उक्त ट्रैक्टर वहां पर नहीं था। ट्रैक्टर को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था। रिपोर्ट पर थाना पलारी में अपराध क्रमांक 12/2025 धारा 303(3)317,238,3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में थाना पलारी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी नारायण पटेल एवं ईश्वर साहू को हिरासत में लिया गया जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा उक्त ट्रैक्टर के पार्टस अलग-अलग कर धरसीवा के कबाड़ी दुकान एवं एक अन्य आरोपी अवध राम नारंग के पास बिक्री करना बताया गया। प्रकरण में आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल सीजी 05/4605 ट्रैक्टर का इंजन अन्य पाना पेंचिस ट्रैक्टर के पार्ट्स एवं ट्रैक्टर बॉडी कवर कीमती चार लाख बरामद किया गया।

प्रकरण में आरोपी नारायण पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी वटगन थाना पलारी हाल निवासी गिरौध मांढर गडई मैदान शनिदेव चौक थाना धरसीवा जिला रायपुर ईश्वर साहू उम्र 29 साल निवासी ग्राम वटगन थाना पलारी वर्तमान पता राम मंदिर चौक फुलहर चौक रायपुर थाना तेलीबांधा जिला रायपुर एवं अवध राम नारंग उम्र 61 साल निवासी रावाभाटा प्रेम नगर बंजारी ऑटो के बाजू रायपुर थाना खमतराई जिला रायपुर को 15 जनवरी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जारी है।