पाटन। त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव की तैयारी पाटन विकासखंड में शुरू हो गई है। नामांकन जमा करने वाले सरपंच एवं पंच पद के अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटन करने के बाद मतदान की तैयारी में लग गए हैं । रिटर्निंग अफसर टिकेश्वर साहू के निर्देश पर आज जनपद पंचायत पाटन में मतदान दल को प्रशिक्षण दिया गया। नायब तहसीलदार आलोक वर्मा की मौजूदगी में मास्टर ट्रेनर मोहित शर्मा व ललित बाजौर ने मतदान दल के सदस्यों को आज ट्रेनिंग दी। ट्रेनिंग के दौरान मत पेटी कैसे सील करना है मत पेटी कैसे खोलना है, इसके अलावा मतदान के दौरान क्या क्या सावधानियां बरती जाएगी इसकी भी जानकारी विस्तार से दी गई। मतदान के दौरान क्या-क्या बातें का विशेष रूप से ध्यान रखना है इसके बारे में भी बताया गया। बता दें कि 20 जनवरी को पाटन विकासखंड के ग्राम पंचायत आमेरी ,राखी में सरपंच पद के लिए उपचुनाव होना है। वही कुछ ग्राम पंचायतों में पंच पद के लिए भी चुनाव होगा। जनपद पंचायत पाटन के सभागार में मतदान दल को प्रशिक्षण दिया गया। 19 जनवरी को जनपद पंचायत पाटन से ही मतदान सामग्री लेकर मतदान दल संबंधित ग्राम पंचायत की ओर रवाना भी होंगे।

- January 11, 2022