पंचायत चुनाव दुर्ग ग्रामीण : ग्राम पंचायत तिरगा में सरपंच पद के लिए घसिया राम देशमुख ने भरा नामांकन, कार्यकर्ता और समर्थक भी रहे साथ

अंडा। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिरगा के सरपंच पद हेतु घसिया राम देशमुख ने अपने भारी समर्थकों कार्यकताओं, वार्ड  पंच के साथ अपना नामांकन दाखिल किया । घसिया राम देशमुख वर्तमान सरपंच है इसके पूर्व उपसरपंच और पंच का चुनाव जीत चुके है राजनीति क्षेत्र से उनका लंबा अनुभव है जिसका फायदा आगामी चुनाव में मिल सकता है।

 नामांकन दाखिल होने से क्षेत्र के मतदाताओं में भारी उत्साह देखने मिला । अपने पक्ष का पैनल बनाकर नामांकन दाखिल किया  वार्ड क्रमांक 19 से गीता बुद्धेश्वर देशमुख, वार्ड 18 यमुना दीपक बेलचंदन, वार्ड 17 ईश्वरी बाई ठाकुर, वार्ड 16 तेजराम यादव, वार्ड 15 चंदूलाल यादव, वार्ड 14 कविता हेमंत ऋषि, वार्ड 13 लता देशमुख, वार्ड 12 जमुना बिरेंद्र निषाद, वार्ड 11 ललिता अशोक देशमुख, वार्ड 10 घसिया राम देशमुख, वार्ड 9 कुशल देशमुख, वार्ड 8 परस राम देशमुख, वार्ड 7 श्यामा देशमुख, 6 से अश्वनी कुमार देशमुख, 5 रामसाय बेलचन्दन, वार्ड 3 से प्रदीप सेवता, वार्ड 2 से बुढ़िया बाई निषाद ने संयुक्त रूप से नामांकन दाखिल किया।