पंचायत चुनाव 2025 : सैकड़ो समर्थकों के साथ अश्वनी रजक ने जनपद सदस्य के लिए भरा नामांकन…जनता से मांगा आशीर्वाद

बलौदाबाजार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पंच सरपंच जनपद और जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन दाखिल 27 जनवरी से प्रारंभ हो गया हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी तक है। वही तीन चरणों में मतदान होना है जिसके तहत पंच सरपंच जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों के द्वारा अपने-अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरने पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में जनपद पंचायत पलारी में जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 20 से जनपद सदस्य के लिए ग्राम कोनारी के सक्रिय समाजसेवी अश्वनी रजक ने 31 जनवरी दिन शुक्रवार को अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ जनपद पंचायत पलारी पहुंचकर नामांकन भरा गया।

जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 20 के अंतर्गत कोनारी के अलावा मल्लीन मोहतरा सिरसाही तिल्दा गांव आते है। नामांकन भरने के दौरान जनपद सदस्य प्रत्याशी अश्विनी रजक के साथ प्रस्तावक महेंद्र पटेल छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज के आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी कमलेश रजक महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष निर्मला रजक पुनीत रजक जनकराम निर्मलकर बीर सिंह रजक ललित नेताम लोखनाथ साहू अमर सिंग डीके पटेल चंद्रिका प्रसाद जंतु यादव नरेंद्र पटेल टिकेश पटेल सुरेश गोपी जती डोमार नामदास बंजारे सहित बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित थे।