पंचायत चुनाव 2025 : पूर्व जनपद उपाध्यक्ष पवन साहू को मिल रहा जनता का आशीर्वाद

बलौदाबाजार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का चुनावी बिगुल बजने के बाद से ही जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 से जिला पंचायत सदस्य के लिए मैदान में उतरे ग्राम पंचायत सीरियाडीह के पूर्व सरपंच जनपद पंचायत बलौदाबाजार के पूर्व जनपद उपाध्यक्ष दबंग नेता भाजपा पार्टी से ताल्लुक रखने वाले पवन साहू क्षेत्रीय राजनीति का सबसे चर्चित चेहरा बन गए हैं। क्षेत्र के लोगों ने जैसा उन्हें दुलार समर्थन दिया है उसने सभी का ध्यान आकर्षित किया है। अपने संघर्ष सेवा व सादगी के लिए पहचाने जाने वाले पवन साहू ने क्षेत्र के विकास के लिए खुद को जनता के बीच समर्पित कर दिया है। उनकी उम्मीदवारी किसी सामान्य राजनीति प्रक्रिया का हिस्सा नहीं है क्षेत्र के लोगों ने खुद उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया है। क्षेत्र क्रमांक 10 के आम जनता खासकर युवा नौजवान का कहना है कि हमने अब तक कई जनप्रतिनिधियों को देखा पर पवन साहू जैसा दरियादिल जन प्रतिनिधि नहीं देखा। पवन साहू हमेशा सुख-दुख में बिना किसी पद या स्वार्थ के साथ खड़े रहते हैं। अब वक्त आ गया है कि हम उन्हें हमारी आवाज बनने का मौका दें।

पवन साहू ने जनता के इस आग्रह को अपने जीवन का सबसे बड़ा सम्मान बताया व उनकी अपेक्षाओं पर खडा उतरने के लिए चुनाव मैदान में है। सक्रिय नेता पवन साहू को छोटे बड़े महिला पुरुष युवा व बुजुर्ग सभी का समर्थन मिलता दिख रहा है। युवा वर्ग उनके साथ इसलिए खड़ा है कि क्योंकि वह उन्हें प्रेरणा और ऊर्जा का प्रतीक मानते हैं। महिलाओं का कहना है कि पवन साहू ने हर कठिनाई में उनके अधिकारों जरूर का ध्यान रखा बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे सच्चे मायने में जन सेवक है।

पवन साहू ने हमारे प्रतिनिधि से अपने भविष्य के योजनाओं पर बात करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य क्षेत्र में समग्र विकास करना है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रसार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं युवा के लिए रोजगार के नए अवसर ग्रामीण विकास और बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाना। साहू की चुनावी यात्रा अभी शुरू हुई है लेकिन उनके प्रति जनता का रुझान और समर्थन तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है। गली मोहल्ले चौक चौराहा में पवन साहू का नाम सुनने को मिल रहा है।