बलौदाबाजार। जिला भाजपा बलौदाबाजार द्वारा संभाग चयन समिति की सहमति से जिला पंचायत सदस्य भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित है ऐसे में ग्राम कोनारी के पूर्व सरपंच राधिका नेताम को भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है। जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 के जनता का कहना है कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार हैं।
छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार किसानो की हितेषी सरकार हैं जिससे भाजपा द्वारा अधिकृत प्रत्याशी राधिका नेताम को जनता का भरपूर सहयोग एवं आशीर्वाद मिलेगी सीधी-साधी सरल स्वभाव के कारण उनकी जीत सुनिश्चित है। वही राधिका नेताम ने कहा कि भाजपा ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ मुझ पर भरोसा जताया उस पर जरूर खरी उतरूंगी। उन्होंने प्रदेश सहित जिले के वरिष्ठ भाजपा नेताओ एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। ज्ञात हो कि राधिका नेताम ग्राम पंचायत कोनारी के पूर्व सरपंच थे वहीं वर्तमान में उनके पति विश्राम पटेल कोनारी के सरपंच है। दोनों पति पत्नी के सरल सहज स्वभाव के चलते दो पंचवर्षीय कार्यकाल से गांव की जनता सरपंच बना रहे हैं।
