पंचायत चुनाव दुर्ग ग्रामीण : चंदखुरी से सरपंच पद के लिए आरती ठाकुर ने किया नामांकन दाखिल,शीतला मंदिर में की पूजा अर्चना

अंडा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतर्गत ग्राम चंदखुरी पंचायत से महिला आदिवासी आरक्षित से सरपंच पद के लिए आरती ठाकुर ने गांव की देवी मां शीतला माता मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर प्रस्तावक राखी पाल के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। साथ ही साथ 10 वर्षों तक पंच से प्रतिनिधित्व कर चुके एवं अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति भूपेन्द्र साहू ने भी वार्ड 4 बस स्टैंड से प्रस्तावक सुरेंद्र ढीमर एवं सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। वार्ड 3 से पंच पद के लिए नीता निर्मलकर ने भी नामांकन दाखिल किया।