पाटन। ग्राम पंचायत मोतीपुर द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कड़े कदम उठाए गए, पंचायत प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों, सड़क किनारे चारागाहों और अन्य सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया
ग्राम पंचायत मोतीपुर सरपंच मोहन लोधी ने बताया कि पंचायत को लगातार अवैध अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं, जिससे ग्रामीणों को असुविधा हो रही थी। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा पूर्व में कलेक्टर महोदय को जनदर्शन के माध्यम से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ शिकायत किया गया था, प्रशासन के निर्देशानुसार,अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

यह अभियान चरणबद्ध तरीके से चलेगा पंचायत एवं उसके क्षेत्र में आने वाली पूरी एरिया को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और अतिक्रमण-मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह अभियान सभी ग्रामीणों के मंशानुरूप की जा रही है ताकि गांव का विकास सुचारू रूप से हो सके।