पंचायत स्तरीय स्वास्थ्य शिविर: दुर्ग ग्रामीण के 73 ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य शिविर का हो रहा आयोजन, देखिए कब और कहा लगेगा शिविर

अंडा । विकासखण्ड दुर्ग (निकुम) अंतर्गत 73 ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिनांक से 26.12.2022 से 16.01.2022 तक किया जा रहा है। अतः उक्त शिविर के सफलतापूर्वक संपादन हेतु अपने अधिनस्थ अधिकारी / कर्मचारी (ग्राम पंचायत के संबंधित ग्राम / क्षेत्र के सरपंच, सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानीनों को उक्त शिविर में आवश्यक सहयोग हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें जिससे शिविर में अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित कर शिविर सफलतापूर्वक संपादित किया जा सके। शिविर का विवरण शिविर स्थल / ग्राम पंचायत का नाम शिविर दिनांक 26 दिसंबर को शिविर सम्पन्न हुआ निकुम, हनोदा, उमरपोटी, बोरई, सिरसाखुर्द, आज 27 दिसंबर को ग्राम तिरंगा, भरदा, पाउवारा, बेलौदी, चिखली,28 दिसंबर को झोला, कोनारी, पुरई, चंगोरी, कुटेलाभाठा,29 दिसंबर को भोथली, चंदखुरी, डूमरडीह, बिरेझर, खपरी कु,30 दिसंबर को खांडा, पीसेगांव, बोरीगारका, खपरी अ, जेवरा , 31 दिसंबर आलबरस, कोलिहापुरी, करगाडीह, अंजोरा ख, भटगांव 2 जनवरी 2023 को आमटी, भानपुरी, खोपली, महमरा, समोदा,3 जनवरी को विनायकपुर, धनोरा, कातरो, रसमड़ा, करंजाभिलाई ,4 जनवरी को अण्डा, खम्हरिया, मचान्दूर, पीपरछेड़ी, बोड़ेगांव ,5 जनवरी को चिंगरी, घूघसीडीह, गनियारी (रसमडा) ननकट्ठी, कोटनी,6 जनवरी अछोटी, कोड़िया, खुरसुल, रवेलीडीह, कोकड़ी , 7 जनवरी को कुथरेल, दमोदा, अरसनारा, मोहलाई, 10 जनवरी को रिसामा नगपुरा, ढौर,11 जनवरी को चिरपोटी, अंजोरा ढा, खेदामारा, 12 जनवरी मतवारी, ढाबा,कचांदूर, 13 जनवरी को जंजगिरी, डांडिया, बासीन,14 जनवरी को भेजकर,16 जनवरी को ग्राम पंचायत थनौद में शिविर का आयोजन रखा गया हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य विकास खंड अधिकारी देवेंद्र किशोर बेलचंदन ने दी।