पंचायत की बैठक न ही सूचना देते है और न हीं नही बुलाते है  सचिव, जनपद सदस्य ने लगाया आरोप, जनपद सदस्य तुलसी अंशु रजक पंचायत के सामने धरने पर बैठे, इधर पंचायत में चल रही है बैठक


पाटन। जनपद पंचायत पाटन के ग्राम झिट में आज क्षेत्र के जनपद सदस्य तुलसी अंशु रजक पंचायत भवन के सामने ही अकेले धरने पर बैठ गए हैं।। उनका आरोप है कि ग्राम पंचायत के सचिव के द्वारा पंचायत की बैठक की सूचना नहीं दी जाती। उन्होंने बताया कि यह निर्वाचित जनप्रतिनिधि का अपमान ही है इसे लेकर आज भी सुबह जनपद पंचायत के सीईओ को फोन के माध्यम से सूचना दी। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाटन को पत्र लिखकर धरने पर बैठने की सूचना दी है । अभी उन्हें लगभग एक घंटा हो गए धरने पर बैठे लेकिन अभी तक शासन प्रशासन के द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया है। इधर इस मामले में ग्राम पंचायत झिट के सचिव राजकुमार सेन ने कहा की सीईओ द्वारा पत्र मिला है। जिसमे नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए है। उन्होंने पंचायत राज अधिनियम का हवाला देते हुए कहा की वे नियमानुसार कार्य कर रहे है।