घुरावड़ में पंचायत प्रतिनिधियों का पर्यावरण एवं स्वच्छता को लेकर 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न

मौर्यधवज सेन

नगरी/सिहावा, बेलरगांव । ग्राम पंचायत भवन घुरावड़ में ग्राम पंचायत घुरावड़, जैतपुरी और बरबांधा के पंचायत प्रतिनिधियों का पर्यावरण एवं स्वच्छता को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में प्रेमलता नागवंशी ने पर्यावरण और स्वच्छता के बारे में सभी को बताया तथा वृशरोपण करने पर जोर दिया एवं पृथ्वी के जल वायु को संरक्षित करने के महत्वता के बारे में बताया। वही कार्यक्रम के आयोजक स्वस्थ पंचायत समनवयक बबीता साहू व मितानीन प्रशिक्षक हेमलता साहू ने सभी को प्रशिक्षण दिया एवं पर्यावरण और स्वच्छता के बारे में विस्तार से बता या तथा इनसे जुड़े अधिनियम के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से घुरावड़ सरपंच बरनी बाई मंडावी, जैतपुरी सरपंच केशरी नेताम, बरबांधा सरपंच डामन सिंह कोर्राम, सरोज मंडावी, उत्तम नेताम, राधेलाल मरकाम, कांशी राम मरकाम, कन्हैया लाल नेताम, दिलीप जैन, आदि उपस्थित रहे।